बलिया। संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था, बलिया ने खेल-खेल में अभिनय, गायन, नृत्य एवं पेंटिंग के माध्यम से बच्चों के पर्सनालिटी डेवलपमेंट का सुनहरा अवसर उपलब्ध करवाया है. स्थान सीमित है, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
21 मई से 15 जून 2017 तक अमृत पब्लिक स्कूल, अमृतपाली, बलिया में यह आयोजन किया गया है. आशीष त्रिवेदी ने बताया कि इस संदर्भ में विशेष जानकारी के लिए इन मोबाइल नंबरों 991837786, 9169139816, 9129983362 पर संपर्क किया जा सकता है.
हमारे यहाँ प्रतिभा की कमी नहीं है।केवल कमी है।उसको निकालने की।