महिला हिंसा – पेंटिंग से समाज को दिखाया आइना

रसड़ा (बलिया)। पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति राघोपुर के सभागार में बृहस्पतिवार को  सखी परियोजना के अन्तर्गत दो माह से प्रशिक्षण प्राप्त किशोरियों को प्रमाण पत्र सौपा गया. इस अवसर पर किशोरियों ने महिला हिंसा के अन्तर्गत पेंटिंग कला के द्वारा समाज को आइना दिखाया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के निदेशक फादर ज्ञान प्रकाश एवं सिस्टर साधना एवं किशोरियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.

अपने सम्बोधन में फादर ज्ञान प्रकाश ने प्रमाण पत्र एवं दवा किट बॉक्स सौपते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त किशोरियां स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनेंगी. इसमें किशोरियो को प्राथमिक उपचार के भी गुर सिखाये गये हैं, जो स्वयं सहित परिवार एवं समाज का भी प्राथमिक उपचार कर सकेंगी. इस प्रशिक्षण में 122 किशोरियों ने प्रशिक्षण लिया जिसमे कम्प्यूटर में 12 सिलाई कढ़ाई बुनाई  में 71 एवं कला पेंटिंग में प्रशिक्षण लिया. इस मौके पर प्रशिक्षण सुरेन्द्र प्रसाद एवम सुशीला देवी ने प्रशिक्षण दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’