पूरे दिन और रातभर बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी

दुबहर, बलिया. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे अनवरत विद्युत आपूर्ति का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है.

 

दुबहर स्थित विद्युत उपकेंद्र से संचालित बिजली आपूर्ति बदहाल अवस्था में पहुंच गई है. स्थानीय दुबहर विद्युत फीडर से 24 घंटे में मात्र 4 से 5 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. वह भी अनवरत कभी भी 2 घंटे तक नहीं चल पा रही है. जिसके कारण स्थानीय उपभोक्ताओं में काफी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है. इस उमस भरी गर्मी में विद्युत आपूर्ति बदहाल स्थिति में पहुंचने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. रात में उमस भरी गर्मी के कारण लोगों विशेषकर बच्चों तथा वृद्धजनों का सोना तक मुश्किल हो गया है. सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण जल की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है. जिसके कारण लोगों को पीने का स्वच्छ पानी भी नहीं मिल रहा है.

 

नगवा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पाठक, दुबहर निवासी छात्र नेता अंकित सिंह, घोड़हरा के प्रधान प्रतिनिधि विनोद भारती, शिवपुर दियर नई बस्ती के प्रधान धर्मेंद्र यादव भुवर, धनजी यादव, रविंद्र पाल मुखिया आदि ने आलाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्र में अनवरत विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है. कहा कि यदि क्षेत्र में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं की गई तो हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’