संपर्क मार्ग पर पीच न होने से ग्रामीणों को परेशानी

मनियर, बलिया. मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत असना गांव में मनियर-सिकंदरपुर मार्ग से सूरूज सिंह के घर के पास एक संपर्क मार्ग गया है जिसको पीच कर दिया गया है लेकिन मुख्य मार्ग से करीब 100 मीटर की दूरी तक उसे बिना पीच के ही छोड़ दिया गया है. जिससे राहगीरों सहित वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

संपर्क मार्ग से सिकंदरपुर मनियर मार्ग की ऊंचाई करीब 15 फीट है. कच्चा रास्ता होने के वजह से बरसात में मुख्य मार्ग पर वाहन चढ़ाना खतरे से खाली नहीं है तथा आने जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

ग्रामीणों का कहना है कि रंजिश बस उतनी रोड़ बिना बनाये ही छोड़ दी गई है.

(मनियर से वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’