दुबहर : पूर्व मंत्री और शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज नगवा के पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय की स्मृति में 12 जनवरी को मंगल पांडे विचार सेवा समिति के प्रवक्ता बबन विद्यार्थी 11:00 बजे निराश्रित महिलाओं में ऊनी वस्त्र वितरित करेंगे.
विद्यार्थी ने बताया कि निराश्रित गरीब महिलाओं की मदद स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय सदैव करते रहे हैं. इससे प्रभावित होकर ही विद्यार्थी हर साल उनकी पुण्यतिथि 14 जनवरी के उपलक्ष्य में वस्त्र वितरण करते हैं.
इस क्रम में रविवार को उन्होंने नगवा खास ढाले पर क्षेत्र के गरीब महिलाओं को गर्म वस्त्र वितरण का निर्णय लिया है.
उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य लोगों को भी इस मौके पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है. स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय के बताए रास्तों का अनुसरण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.