कांग्रेस के दिग्गज नेता राजीव उपाध्याय ने ली भाजपा की सदस्यता
पूर्वांचल में भाजपा को मिलेगी मजबूती
नरहीं, बलिया .कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव उपाध्याय ने उजियार घाट सरंया अपने गंगा भवन आवास पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया. इनके साथ सैकड़ों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए.
वृहस्पतिवार को सरंया ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम किया गया जहां सरकार की योजनाओं को बताया गया. इसके बाद गंगा भवन पर सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था जहां सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र, दयालु ,पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी, जिला अध्यक्ष संजय यादव ने राजीव उपाध्याय को माला पहनाकर स्वागत किया तथा विधिवत भाजपा में शामिल होने की घोषणा किए. राजीव उपाध्याय के साथ सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए.
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि राजीव उपाध्याय के आने से बलिया, गाजीपुर के साथ ही पूर्वांचल में पार्टी को बल मिलेगा.
राजीव उपाध्याय ने सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र से किया. संचालन जीतेन्द्र नाथ राय ने किया.
इस दौरान भगवान पाठक, संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, कमलेश सिंह, वंशनारायण राय, अभिराम सिंह, नीतू पाण्डेय, सानंद सिंह, सियाराम यादव, राहुल उपाध्याय ,नीरज उपाध्याय, प्रमोद राय, मुकेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे.
-
नरही से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/