सब्जी वाले रमेश ने जान पर खेल कर बचाई 30 बच्चों की जान

बक्सर।  जनपद मुख्यालय के ज्योति चौक पुल के पास सब्जी के बीज बेचने वाले रमेश सिंह उर्फ मंत्री के साहस से तीस बच्चों की जान बच गयी. वाकया सुबह सात बजे का है. वे नहर के किनारे शौच करने गए थे. इतने में उन्होंने देखा नहर की दूसरी तरफ की बस नहर में चली जा रही है. उनको माजरा समझते देर नहीं लगी. बगैर समय गंवाए वे नहर के पानी में कूद पड़े. बस धीरे-धीरे पानी में खिसक रही थी. वे एक तरफ पहुंच गए और लगे शीशा तोडऩे. इतने में सामने स्थित बालू की दुकान पर बैठे मजदूरों की नजर भी उस तरफ गयी. उन्होंने एक पत्थर का टुकड़ा उनकी तरफ उछाला.

buxar_accident_2 buxar_accident_1 buxar_accident

जिसे लपक कर उन्होंने दनादन बस के उपरी हिस्से के सभी शीशे तोड़ दिए. स्कूल छात्र एक-एक कर बाहर निकलते गए. आस-पास के कुछ और युवक और मजदूर आ गए. सात सात मिनट के अंदर सभी बच्चे बाहर निकाल लिए गए. एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मीडिया ग्रुप में जब यह खबर पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने पढ़ी, तो उन्होंने साहस का परिचय देने वाले लोगों को सलाम कहा. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ गौतम कुमार, डीएसपी शैशव यादव, सदर बीडीओ मनोज कुमार आदि मौके पर पहुंच गए. बस को भी क्रेन के सहारे निकाल लिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’