औचक निरीक्षण पर बिल्थरारोड पीजी कॉलेज तूर्तीपार पहुंचे वीसी योगेंद्र सिंह

बिल्थरारोड : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर योगेंद्र सिंह शुक्रवार सुबह 11:30 बजे औचक निरीक्षण के लिए बिल्थरारोड के बांके बहादुर पीजी कॉलेज मुजौना तृर्तीपार पहुंचे.

 

 

पीजी कॉलेज मुजौना तुर्तीपार में बीएड, बीपीएड, एमए और बीएससी कृषि के प्रथम सेमेस्टर और एमएससी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है. उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही पाया.

 

 

निरीक्षण के दौरान कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी का जायजा लिया. उनके पद नाम और स्थिति की पूरी जांच की. इसके अलावा वीसी डॉ. सिंह ने कमरों में लगे सीसीटीवी की तस्वीरों को भी बारीकी से देखकर जांच की.

 

 

इस मौके पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के उड़नदस्ता दल के अरविंद पांडे और कृष्ण कुमार सिंह मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’