


दुबहड़ : स्थानीय क्षेत्र के अखार नगवा स्थित सामाजिक, साहित्यिक, वैचारिक एवं सांस्कृतिक संस्था मंगल पांडेय विचार मंच की एक बैठक रविवार को मंच के कार्यालय में हुई. बैठक में शहीद मंगल पांडेय की जयंती 30 जनवरी पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर कई प्रस्ताव पारित किये गये.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए केके पाठक ने कहा कि शहीद मंगल पांडेय हमारे देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है. यह बलिया जनपद के लिए बहुत बड़ी बात है. उनके द्वारा ही सर्वप्रथम अंग्रेजों के काले कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल स्थित बैरकपुर मिलिट्री छावनी में विद्रोह किया गया.


दुर्भाग्य की बात यह है कि अभी तक शहीद मंगल पांडेय को सरकारों ने उतना महत्व नहीं दिया जिसके वे हकदार हैं. उन्होंने कहा कि तमाम राजनेता और मंत्री भाषण तो शहीद मंगल पांडेय के नाम पर शुरू करते हैं लेकिन उनके पैतृक गांव नगवा एवं जनपद बलिया के विकास के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं करते हैं. उन्होंने शहीद मंगल पांडेय के नाम पर बलिया से बैरकपुर, पश्चिम बंगाल नई ट्रेन चलाने की मांग की.
इस अवसर पर प्रवक्ता बब्बन विद्यार्थी, अजय पांडेय, राजू मिश्रा, गणेशजी सिंह, नितेश पाठक, रणजीत सिंह, विवेक सिंह, पन्नालाल गुप्ता मस्ताना, डॉ सुरेशचंद्र, उमाशंकर पाठक, डॉ हरेन्द्र नाथ यादव, अख्तर अली, शिवनाथ यादव, सूर्यनाथ यादव, अन्न पूर्णा नन्द तिवारी आदि उपस्थित रहे. संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह एवं आभार प्रकट सचिव अरुण कुमार साहू ने किया.