गाजीपुर। जनपद के सुहवल शिवाला चट्टी पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार की शाम अपनी लोक गायकी से खूब वाह-वाही लूटी. इस अवसर पर वह जंगीपुर विधानसभा प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा के पक्ष में जनता से अपील किया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह चुनाव प्रचार कर रहें हैं. जाहिर है कि वह प्रदेश का विकास चाहते हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार न होने के कारण केंद्र की योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है, जबकि केवल बारह रुपये में किसान फसल बीमा लागू की गई है, फिर भी प्रदेश के अधिकांश किसान इस लाभ से वंचित हैं.
गदहा प्रकरण पर उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला किया. कहा कि उन्हें शायद पता नहीं कि शीतला मां की सवारी गदहा ही है. अखिलेश अभी नासमझ हैं. यही कारण है कि वह अपने पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह को घर बैठा दिए, जो पार्टी साढ़े चार साल तक उन्हें कोसती रहीं, उसी के साथ वह रोड़ शो कर रहें हैं. लेकिन जनता सब कुछ जान रही है. इस विधानसभा चुनाव में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बीच-बीच में उन्होंने अपने लोक गायकी से लोगों का मन मोह लिया. उनके गाने पर उपस्थित जनसमूह मोदी-मोदी का नारा लगाने लगी. लोगों की मांग पर उन्होंने फाग गीत भी सुनाया. इसके पहले रामनरेश कुशवाहा ने भी जनसमूह को संबोधित किया. इस अवसर पर सच्चिदानंद राय चाचा, कुंवर रमेश सिंह पप्पू, मेठ बिंद, प्रफुल्लचंद्र राय, विनोद गुप्त, अमित पांडेय, शिवप्रकाश राय आदि मौजूद थे. अध्यक्षता अनिल राय बच्चन व संचालन कमलेश प्रकाश सिंह ने किया.