बलिया : बलिया जिले में यूपी टीईटी (UP TET)परीक्षा 26 केंद्रों पर हो रही है. दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए कुल 26990 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने सोमवार को ही केंद्र व्यवस्थापकों और जोनल,सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.
डीएम ने परीक्षा केंद्रों के आसपास के साइबर कैफे और फोटो स्टेट की दुकानों को भी बंद रखने के निर्देश दिये हैं. परीक्षा के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा इंतजामात किए गए हैं.
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह के 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम के 5.00 बजे तक होगी.