


महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे यूपी के मुख्यमंत्री
अधिकारियों ने हेलीपैड स्थल एवं सम्मेलन स्थल का लिया जाएजा
बांसडीह, बलिया. आगामी 3 नवंबर को महिला सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर बांसडीह साधन सहकारी समिति के पास मिरिगिडी मौजे स्थित स्थान पर शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन, उपजिलाधिकारी बांसडीह राजेश गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी एस एन वैश्य, प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह,बिधायक प्रतिनिधि बिश्राम सिंह सहित अन्य लोग रहे.वही चयनित स्थान पर लगी धान की फसल को स्वयं किसान द्वारा कटवाया जा रहा था.
अधिकारी द्वय द्वारा हेलीपैड से लेकर सभास्थल तक के स्थान के लिये बिचार विमर्श होता रहा. अधिकारी द्वारा आने जाने वाले रास्ते सहित अन्य पहलुओं पर भी विचार किया गया.सभास्थल सहित हेलीकॉप्टर उतरने और हेलीपैड से सभास्थल तक पहुँचने को लेकर गहनता से विचार विमर्श होता रहा.
कार्यक्रम स्थल में चिन्हित मंच के स्थान से 60 मीटर की दूरी पर हैलीपैड के स्थल का चिन्हांकन किया गया. इसी क्रम में सभास्थल से कुछ दूरी पर अलग से वाहन स्टैंड का स्थल भी चिन्हित किया गया. आवागमन को लेकर रास्ते आदि को भी देखा.
इस संबंध में विधायक केतकी सिंह ने बताया कि तीन नवम्बर को सीएम योगी आदित्यनाथ मैरीटार गांव में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगे. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां की जा रहीं हैं.

-
बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/