अज्ञात युवती ने जयप्रभा सेतु से सरजू नदी में लगाई छलांग, नाविकों का बचाने का प्रयास विफल

बैरिया, बलिया. मांझी के जयप्रभा सेतु पर मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे एक 20 वर्षीय युवती जयप्रभा सेतु से सरजू नदी में छलांग लगा दी. यह देख नाविकों ने युवती को बचाने का भरपूर प्रयास किया. किंतु नदी की धारा तेज होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली. युवती नदी में डूब गई.

 

उल्लेखनीय है जयप्रभा सेतु पर रेलिंग में दुपट्टा बांध कर उक्त युवती फांसी लगाना चाह रही थी. यह देख राहगीर उसे बचाने के लिए उसके तरफ दौड़ पड़े. लोगों को अपनी तरफ आते देख युवती ने पुल से सरजू नदी में छलांग लगा दिया.

 

मौके पर पहुंचकर लोगों ने शोर मचाया तो नाविक नाव लेकर युवती को बचाने का प्रयास किये. किंतु नाविकों को सफलता नहीं मिल पाई। युवती कहां की थी? कौन थी? इसकी जानकारी समाचार भेजे जाने तक नहीं हो पाई है. युवती का दुपट्टा अभी भी जयप्रभा सेतु के रेलिंग में बंधा हुआ है. घटनास्थल पर न तो यूपी की पुलिस पहुंची है, और ना ही बिहार की‌. घटना यूपी क्षेत्र की है कि बिहार के क्षेत्र की यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया की घटना मेरे संज्ञान में नहीं है. मैं उसे देखवा रहा हूं.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’