![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा, बलिया. कोटवारी मार्ग स्थित डेहरी तिराहा पर अग्निपथ योजना के अंतर्गत टी. ओ. डी 4 वर्ष के लिए सेना में भर्ती किये जाने के विरोध में आक्रोशित बेरोजगार युवक बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की.
सूचना पर पहुचे उप जिलाधिकारी सर्वेश कुमार यादव को प्रधानमंत्री एवम रक्षामंत्री को सम्बोधित तीन सूत्री मांग पत्र सौप कर अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया.
बेरोजगार युवक अपनी तीन सूत्रीय मांग पत्र भारत सरकार रक्षा मंत्रालय द्वारा नई भर्ती नीति टी.ओ.डी चार वर्ष की अग्निपथ योजना हेतु सेना भर्ती को निरस्त किया जाए तथा इसे पूर्णकालिक पूर्वानुसार बनाया जाए. पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल की जाए.
कोरोना काल से ही सेना में भर्ती पर रोक लगने से ओवर एज हो चुके युवकों के लिए आयु में 2 वर्ष की छूट की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. नारे बाजी करते युवक रसड़ा की तरफ बढ़ रहे थे की पुलिस टेलीफोन एक्सचेंज के पास रोक लिया. पहुचे उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर अपना प्रदर्शन समाप्त किया.
इस मौके पर विकास सिंह, पंकज कुमार सिंह, विकेश साहनी, राकेश कुमार, अजित साहनी, रफ्तार यादव, गोविन्द कुमार, रोहित कुमार, सूरज राजभर, धनंजय, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार आदि युवक उपस्थित रहें .
(रवि,डंडा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)