- दोषियों को फांसी की सजा मिलते ही निर्भया के गांव गड़हांचल वालों को संंतोष
बलिया: निर्भया प्रकरण के दोषियों के लिए डेथ वारंट जारी होने की खबर मिलते ही निर्भया के गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी. वह बलिया जिले गड़हांचल की रहने वाली थी. इस खबर से निर्भया के दादा ने संतोष जाहिर किया.
उन्होंने कहा कि दोषियों की सजा से वह संतुष्ट हैं, हालांकि इसमें देर हो गयी.उन्होंने कहा कि घटना के दिन से ही उन्होंने इस फैसले की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि इस फैसले से दुनिया भर में ऐसी दरिंदगी के खिलाफ एक संदेश जायेगा.
इस संबंध में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों के लिए डेथ वारंट को मंजूरी दे दी है. उनको 22 जनवरी को सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जायेगी. दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने वाले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने उनको फांसी देने की घोषणा की.
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर 2012 की रात में निर्भया दरिंदगी का शिकार हुई थी. उसने 13 दिनों तक जिंदगी के लिए संघर्ष करने के बाद जिंदगी की जंग हार गयी.