पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, दो बदमाश पकड़े गए

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना पुलिस ने तमंचा और दो कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उभांव थाने के उप निरीक्षक लाल जी पाल व दिनेश शर्मा भिंड कुंड के समीप गौरी पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस को देख वह भागने लगा तो पुलिस कर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया।

तलाशी में उसके पास से एक अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ। पकड़ा गये बदमाश ने अपना नाम संजय सिंह पुत्र मधुबन सिंह निवासी रतनपुरा, थाना हलधरपुर, मऊ बताया। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

इसी क्रम में बहुता चक उपाध्याय के शिव मन्दिर के पास एसआई राघव राम ने वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान छट्ठू साहनी पुत्र साधुशरण निवासी धरहरा, हल्दी रामपुर को दस लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। उसके खिलाफ भी सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

(बेल्थरारोड से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’