ओवैसी की पार्टी AIMIM की बेल्थरारोड इकाई ने सौंपा ज्ञापन

बेल्थरा रोड,बलिया. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) सहित भागीदारी संकल्प मोर्चा के अन्य घटक दलों ने महंगाई व जनता की अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह को सौंपा।

 

AIMIM के जिलाध्यक्ष अमानुल हक़ अब्बासी एडवोकेट के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में पेट्रोल डीजल गैस की कीमतों में भारी वृद्धि व मंहगाई, महिलाओं के साथ आपराधिक मामलों व हत्या जैसे आपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी का आरोप लगाया गया था। यह भी कहा गया था कि अपराधी बेखौफ हैं, पुलिस और अधिकारी बिना रिश्वत लिए काम नहीं कर रहे।

 

राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार बेल्थरारोड को सौंपते हुए इन लोगों ने मांग रखी कि महामहिम राज्य सरकार को आदेशित करें कि इन सभी चीज़ो पर लगाम लगाएं ताकि आम जनमानस का जीवन यापन सही ढंग से शांतिपूर्ण तरीके से हो सके। इस दौरान रईस अहमद, समीर फ़ारूक़ी, शरीफ़ अहमद, अफ़रोज़ अहमद, अमीन अंसारी, यूसुफ अहमद, अज़हर अली एडवोकेट, फ़हीम, अब्दुर्रहमान एडवोकेट, ज़ुबैर अब्बासी आदि मौजूद रहे।

(बेल्थरारोड से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’