रानीगंज में छेड़खानी करते दो युवक गिरफ्तार

बैरिया: पुराने पोस्ट ऑफिस रानीगंज के पास श्री सुदिष्टबाबा इंटर कॉलेज से पढ़कर घर लौटती छात्राओं के साथ छेड़खानी करते दो युवक को डायल 100 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच साथ के चार अन्य लड़के भाग निकले.

मिली जानकारी के अनुसार सुदिष्टपुरी इंटर कॉलेज से पढ़कर दो बहनें साइकिल से अपने घर सुरेमनपुर की ओर जा रही थी. बाजार से ही आधा दर्जन शोहदे लड़कियों का पीछा करते हुए गंदे इशारे कर रहे थे.

इनमें से दो लड़के पिछले कुछ दिनों से ही लड़कियों के घर के नंबर पर फोन कर अश्लील बातें करते थे. इससे लड़कियों के घर वाले भी परेशान थे. उन लोगों ने उन लड़कों के घरवालों से शिकायत भी की थी.

स्कूल से आते समय मंगलवार को लड़कियों ने गंदे इशारे करते देख 100 पर फोन कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच दो शोहदों को गिरफ्तार कर लिया जबकि चार भागने निकले. एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी ने बताया कि दोनों के अलावा अन्य चार लड़कों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’