करेंट की चपेट में आने से दो की मौत, दो गम्भीर

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हरदिया लखवलिया गांव में सोमवार को दोपहर में हाईटेंशन तार के टूटकर गिरने से रामचंद्र राजभर (47) की मौत हो गई. वहीं गिरेंद्र राजभर (34) व हरिशंकर राजभर (36) झुलस गए. इन दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. ये तीनों गांव के बाहर पीपल के पेड़ के नीचे गर्मी से बचने के लिए बैठ हुए थे. इसी बीच ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार अचानक टूट कर गिर गया.

उधर फेफना थाना क्षेत्र के उचेड़ा गांव में रविवार की देर शाम करेंट की चपेट में आने से अखिलेश राजभर (19) की मौत हो गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’