तीन दर्जन बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों का कटा चालान, जिसमें मोनियर थाने का एक सिपाही भी शामिल
बलिया। सोमवार की शाम मनियर पुलिस ने बिना हेलमेट चला रहे दो पहिया वाहनों के चालकों की खेजुरी मोड़ पर जांच की. जांच के दौरान बिना हेलमेट बाइक चला रहे करीब 3 दर्जन वाहनों का चालान काटा.
थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन दर्जन वाहनों में मनियर थाने के कांस्टेबल अशोक कुमार यादव का भी चालान काटा गया. वह भी बिना हेलमेट वाहन लेकर मौके पर पहुंचे थे. पुलिस की इस कार्यवाही से दुपहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष मनियर सुबास चंद ने बताया कि
कोई भी बिना हेलमेट चलाते पाया गया तो उसका चालान काटा जाएगा. इसलिए खुद व परिवार की भलाई को देखते हुए बिना हेलमेट न चलें.