फेफना(बलिया)। सिहाचंवर चट्टी पर स्कार्पियो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक स्कार्पियो लेकर भाग निकला.
सिहाचंवर निवासी मुस्तफा (40) सोमवार को घर से मजदूरी के लिए साइकिल से जा रहे थे, तभी सिहाचंवर चट्टी पर पीछे से स्कर्पियो ने टक्कर मार दिया. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.