कुरेम गांव में रास्ते के विवाद में दो गुट भिड़े, आधा दर्जन घायल

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के कुरेम गांव में शुक्रवार की रात में रास्ते के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जमकर चले लाठी डण्डे के संघर्ष में आधे दर्जन लोग घायल हो गए.

दोनों पक्षो की तहरीर पर पुलिस ने आधे दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. रास्ते पर किये जा रहे अवैध निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गये. देखते देखते दोनों पक्षो की कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गयी. जिसमे एक पक्ष के सुबाष वर्मा (35), राजीव वर्मा (18) तथा दूसरे पक्ष के ब्रम्हपाल (70) वृकेश पाल (25) घायल हो गए. दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने आधे दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’