बैरिया/रेवती/सुखपुरा/घोड़हरा (बलिया)। उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत से गदगद पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बैरिया, घोड़हरा, रेवती और सुखपुरा समेत पूरे जिले में ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला और लोंगो के बीच मिठाइयां बाटीं.
बैरिया त्रिमुहानी पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल के थाप पर जमकर भांगड़ा किया गया और अबीर गुलाल उड़ाया गया. इस अवसर पर चंद्रभूषण सिंह पलट, बजरंगी सिंह, राजेंद्र पांडेय, सत्येंद्र सिंह, मनोज सिंह, तुलसी वर्मा, विजय यादव, आनंद शंकर सिंह, मार्कण्डेय सिंह, पंकज सिंह, पोकन कुँवर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं शांति व्यवस्था के लिए चौकी इंचार्ज बैरिया विजय प्रताप सिंह व उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह सहित दर्जनों पुलिस कर्मी वहां मौजूद थे.
शनिवार को भाजपा रेवती मंडल के तत्वावधान में मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह के निर्देश पर विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस को गायघाट गुलबदन शिक्षण संस्थान से अर्जुन चौहान द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया, जो त्रिकालपुर, सहतवार, खानपुर, डुमरिया, बिसौली, चांदपुर होते हुए गायघाट में आकर संपन्न हुआ. जुलूस को विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता ने स्वागत किया. इस मौके पर राहुल चौहान, रंजीत चौहान, अमरजीत सिंह, पप्पू , सरवन, पंकज, अमित, गोविंद पांडेय, शैलेश चौहान आदि शामिल रहे.
विजय दिवस पर सुखपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बाजे गाजे के विजय जुलूस निकाला. भाजपा के वरिष्ठ नेता दीनानाथ ओझा के नेतृत्व में संत यती नाथ मंदिर परिसर से निकल कर जुलूस शहीद स्मारक पर जाकर समाप्त हुआ. वहां कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया. जुलूस मे कार्यकर्ताओं ने भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह के समर्थन मे जमकर नारे लगाए. इस मौके पर अजय कुमार सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अशोक शुक्ल, वृजानन्द पांडेय, राहुल सिंह, हैदर अली, शिवानंद, मनीष, हरेन्द्र सिंह, द्वारका राजभर, गुड्डू यादव आदि मौजूद रहे.
उधर, दुबहड़ क्षेत्र के घोड़हरा गांव स्थित चौक बाज़ार में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का विजयोत्सव मनाया गया. भाजपा के जिला प्रचार प्रमुख कमलेश कुमार पांडेय एवं घोड़हरा प्रभारी बीरेन्द्र कुमार सोनी,पप्पू सेठ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर – गुलाल लगाकर एवं मिष्ठान्न वितरित कर खुशियों का इजहार किया. जिला प्रचार प्रमुख कमलेश कुमार पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी शासन काल में कानून व्यवस्था, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कार्य, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बिजली आदि में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तर प्रदेश की आम जनता एकजुट होकर तत्कालीन समाजवादी पार्टी को उखाड़कर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विधान सभा में भेजने का कार्य किया.
उत्तर प्रदेश की जागरूक आम जनता ने यह ठान लिया था कि सपा एवं बसपा के उच्च पदस्थ लोगों द्वारा किए जा रहे जातिवादी एवं धर्मवादी राजनीति को उखाड़ फेंकना हैं. प्रधानमंत्री की सूक्ति ” सबका साथ,सबका विकास ” से प्रभावित एवं संतुष्ट होकर जिस प्रकार लोगों ने भाजपा को प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश के विधान सभा में भेजा हैं, उस विश्वास को हम लोग टूटने नहीं देंगे. इस दौरान भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल के उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनाए जाने की मांग के लिए समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ जाकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने का निर्णय लिया. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पांडेय, महामंत्री प्रमोद कुमार पांडेय, अक्षय कुमार सिंह, राजू चौबे, बब्लू पांडेय, विशाल सोनी, पप्पू सोनी, राजकुमार खरवार, चिरंतन गुप्ता, गुड्डु सोनी, रामेश्वर चौधरी पटेल, संजय पटेल एवं शिवजी गुप्ता आदि उपस्थित रहें.