राघोपुर में खड़े ट्रक से जा भिड़ा टेम्पो, आधा दर्जन घायल

रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – नगरा मार्ग पर राघोपुर स्थित बंद पेट्रोल के समीप खड़ी ट्रक में शुक्रवार की रात्रि सवारी से भरी टेम्पू  जा भिड़ी. जिसमे सवार आधे दर्जन से अधिक सवार यात्री घायल हो गए. मामूली रूप से घायल यात्रियों का इलाज नगरा में कराया गया. वहीं गम्भीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया. जिसमें तीन की हालत ज्यादा गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

रसड़ा से सवारी भर कर टेम्पो नगरा जा रही थी कि राघोपुर के समीप खड़े ट्रक में जा घुसी. जिसमे सवार यात्रियों की रोने चिल्लाने की आवाजें गूंजने लगी. आस पास के लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला. मामूली रूप से घायल लोग का इलाज नगरा में कराया गया. वहीं गम्भीर रूप से घायल सिसवार कला निवासी सत्यनारायन राजभर (20), शोभनाथ राजभर (18) तथा नगरा के हरिद्वार मद्धेशिया (50) का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया. वहां तीनों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’