शंकरपुर पुलिया के पास दो शातिर गिरफ्तार

बलिया : सुखपुरा थाना पुलिस ने शंकरपुर पुलिया के पास से शुक्रवार की रात हथियार के साथ दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार बरामद हुआ.

हनुमानगंज चौकी इंचार्ज मुरारी मिश्र हनुमानगंज बाजार चट्टी में चेकिग कर रहे थे. इसी बीच सूचना मिली कि शंकरपुर पुलिया पर दो युवक बैठ हुए हैं. ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. इस पर वह अपनी टीम के साथ पहुंच गए.

पुलिस को देख दोनों पुलिया से कूदकर भागने लगे. इस पर टीम ने दौड़ाकर मोहन राय और दीपक तिवारी निवासी देवकली को धर दबोचा. पुलिस की तलाशी में इन दोनों के पास से हथियार बरामद हुए. सुखपुरा थाने में इन दोनों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’