सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार चट्टी के समीप सोमवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना उस समय हुई जब थाना क्षेत्र के लिलकर गांव निवासी कृष्ण किशोर मिश्र (35) अपने भाई जितेंद्र मिश्र (30) के साथ रेवती से अपने गांव वापस आ रहे थे. अभी वह सिसोटार चट्टी के समीप पहुंचे थे कि सिकंदरपुर से जा रही बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
उधर, जलालपुर चट्टी के समीप सोमवार की शाम बाइक से असंतुलित होकर खड़सरा गांव निवासी संजू यादव (18) पुत्री मदन यादव घायल हो गई, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर में चल रहा है. वह अपने भाई रितेश यादव के साथ गांव बाइक से जा रही थी.