इलाके में विभिन्न दुर्घटनाओं में दो बाइक सवार युवक घायल

रसड़ा: क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों युवकों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया. एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.

कोतवाली क्षेत्र के अठिलापुरा निवासी धर्मेन्द्र कुमार(22) बाइक पर कहीं जा रहा था. रास्ते में सिसवार गांव में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

उधर, कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर निवासी चंद्र प्रकाश पांडे(15) संवरा चट्टी पर बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

दोनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. धर्मेंद्र कुमार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’