सड़क दुर्घटना में दो बइक सवार की मौत

बलिया। बलिया-सिकंदरपुर मुख्य मार्ग पर खेजुरी थाना क्षेत्र के पटपर गांव के सामने गुरुवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

सहतवार निवासी भुवाल राम (22 वर्ष) पुत्र कैलाश राम सिकंदरपुर से वापस अपने गांव जा रहा था. अभी वह पटपर गांव के समीप पहुंचा ही था कि पचखोरा से घर जा रहे मनियर थाना क्षेत्र के खुमापुर निवासी सनोज राजभर (24 वर्ष) पुत्र स्वामीनाथ राजभर की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई. इसमें भुवाल बाइक से सड़क पर गिर गया. उसी दरम्यान तेज रफ्तार मैजिक की चपेट में आने से भुवाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सनोज गंभीर रुप से घायल हो गया. मौके की नजाकत देख मैजिक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंचे एसओ खेजुरी पीके चौधरी ने ग्रामीणों की मदद से घायल सनोज को जिला अस्पाल पहुंचाया. इलाज के दौरान सनोज की भी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’