- सुखपुरा थाने के निवासी युवक परीक्षा देने जा रहे थे भगवती इंटर कॉलेज
सिकन्दरपुर : गडवार थाना क्षेत्र के धन्नौतीधुरा गांव के सामने शनिवार को बाइक से इन्टर की परीक्षा देने जा रहे दो छात्र जीप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये
बताया जाता है कि राज राठौर(25) और आशीष कुमार गुप्ता (22) बाइक से इंटर की परीक्षा देने जा रहे थे. इस दौरान रतसर पचखोरा मार्ग पर एक साइकिल सवार की बचाने में सामने से आ रही जीप से टकरा गये.
टक्कर में दोनों परीक्षार्थी बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया. दोनों सुखपुरा थानांतर्गत शिवपुर निवासी थे. वे परीक्षा देने भगवती इन्टर कालेज जा रहे थे.