बांसडीह. कोतवाली पुलिस द्वारा शनिवार की शाम को वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को चोरी की बाइक एवं तमंचे, कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
कोतवाल श्रीधर पाण्डेय ने बताया कि शनिवार की शाम उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव मय हमराह पुलिस टीम के साथ जानपुर गांव के सामने पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी दो युवक तेज रफ्तार से मनियर की ओर से अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार आते दिखाई दिये जिन्हें रोकने पर दोनों युवक रुक गये. दोनों मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की थी लिहाजा पुलिस ने दोनों युवकों से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो इधर उधर की बात कर बरगलाने का प्रयास किया गया. पुलिस ने सख्ती की तो अपनी गलती की माफी मांगते हुए बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है इसे बेचने के लिए हम लोग जा रहे थे.
पुलिस द्वारा जमा तलाशी ली तो एक युवक से 315 बोर का तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुये, उनकी बाइक के सम्बंधित कागज़ात दिखाने में दोनों युवक असमर्थ रहे, जांच की गई तो दोनों बाइक चोरी की मिली. पूछताछ में युवकों ने पुलिस को अपना नाम राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र दहरथ सिंह व अमन सिंह पुत्र समीर सिंह निवासी ग्राम बंकवा बताया उन्होंने बताया कि उन्होंने यह बाइक चोरी की थी ओर उन्हें बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया. बरामद मोटरसाइकिल में एक ग्लैमर एव एक होन्डा सीबी ट्रिगर हुई है. पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर सम्बंधित धारा में चालान न्यायालय कर दिया.
(बांसडीह से संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)