ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, गम्भीर रूप से घायल

बैरिया थाना क्षेत्र के पांडेयपुर-टेंगरही के बीच एनएच 31 पर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. सामने से हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार विशाल पाल (18 वर्ष) पुत्र लालन पाल गम्भीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायल युवक को सोनबरसा अस्पताल पहुचाया.

विशाल पाल नाम का यह युवक पालीटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए बलिया जा रहा था कि सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर गए और घायल को अस्पताल पहुंचाया. वहीं ट्रक ड्राइबर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

उस ट्रक पर आन आर्मी ड्यूटी लिखा हुआ था. पुलिस ने एक घण्टे बाद ही ट्रक चालक को छोड़ दिया,जो अपने ट्रक को घटना स्थल से हटाकर निकट के एक पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया.

हादसे में मोटरसाइकिल बुरी तरह से टूट-फूट गई है. सोनबरसा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल विशाल पाल की स्थिति चिंताजनक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’