बांसडीह क्षेत्र के कई जगहों पर अब भी लगे हैं तिरंगे झंडे

बांसडीह, बलिया. पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. सरकार के निर्देश पर हर घर तिरंगा लहराया. इसके लिए जागरूकता अभियान भी छेड़ा गया. लेकिन तिरंगा को कब तक लगाना है शायद किसी ने नहीं बताया. जब कि तिरंगा विशेष अवसर पर ही लगाया जाता है. ऐसे में आजादी के 75 वां वर्ष गांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव जारी है.

 

इसलिए भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय से राष्ट्रीय ध्वज के लिये 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का आदेश जारी हुआ था. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अभी भी लोगो के घरों से,दुकानों से, कार, बस, मोटरसाइकिल से नहीं उतरा है.  कहीं सड़क पर फटा तो कहीं कूड़ा में देखने को मिल रहा है. जबकि 15 अगस्त के बाद राष्ट्रीय ध्वज संहिता 2002 की अवहेलना है. फटा या झुका तिरंगा लगाना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

देश ,प्रदेश जिला , तहसील स्तर पर 76 वें स्वतंत्रता दिवस का अनोखा नजारा रहा और इस नजारे को दुनिया ने देखा भी. पंरतु बात तिरंगा की करें तो अब तिरंगा झंडा का सम्मान नहीं, बल्कि अपमान दिखाई दे रहा है.

 

बांसडीह क्षेत्र के कई जगहों पर या तो अब भी लगे हैं या नीचे की तरफ झुकाया गया हैं. कूड़े, सड़क किनारे हवा में तैरते देखकर तरस आ रही है.

इस संबंध में उप जिलाधिकारी बांसडीह राजेश गुप्ता ने बताया कि हम इसको देखवा रहे हैं. और समय सीमा समाप्त हो गई हैं. राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से आग्रह भी किया कि आप लोग राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न करें. इसे उतार कर अच्छे तरीके से घर पर रखे.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE