पत्रकार परमेश्वर वर्मा की आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई

बांसडीह, बलिया. ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य रहे पत्रकार स्व. परमेश्वर वर्मा की आठवीं पुण्यतिथि पर नगर के मद्धेशिया लॉज में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ. क्षेत्र के विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े पत्रकारों सहित राजनीतिक दल के नेताओं ने उनके चित्र पर फूल चढ़ाकर नमन किया.

मुख्य अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शशिकान्त मिश्र ने कहा कि पत्रकार स्व0 परमेश्वर ने कर्मठता और निष्पक्षता के साथ अपनी लेखनी चलाकर कम संसाधनों के समय में पत्रकारिता की मिसाल कायम की. उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शशिकांत मिश्र ने कहा कि स्व0 परमेश्वर वर्मा पत्रकार के साथ एक कुशल समाजसेवी भी थे, कम समय में ही क्षेत्र में अपनी एक पहचान छोड़ गए.

इस अवसर पर डा. विनय सिंह, अनिल केसरी, पुष्पेन्द्र तिवारी, गिरीश तिवारी, राम प्रताप तिवारी, शिव सागर पाण्डेय, वीरेन्द्र सिंह, राम मिलन तिवारी,  कैलाशपति सिंह,श्याम जी शर्मा, विनोद कुमार वर्मा,रविशंकर पांडेय, मुन्ना ठाकुर,  विजय गुप्ता, दिग्विजय छोटू सिंह, रितेश तिवारी, भीम सिंह, प्रमोद मिश्रा, आनन्द सिंह, विनय उपाध्याय  आदि मौजूद थे. अध्यक्षता शशिकांत मिश्र, संचालन समाजसेवी प्रतुल ओझा व आभार अनिल वर्मा ने किया. अतिथियो का स्वागत सुनील वर्मा ने किया.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE