मकान पर पेड़ गिरा, बाल-बाल बचे सात लोग

सिकंदरपुर: क्षेत्र के बरावां गांव में शुक्रवार की रात करीब 2.30 बजे एक मकान के ऊपर पीपल का पेड़ गिर गया. घर में सोए एक ही परिवार के सात लोगों ने किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचाई.

बरवां निवासी योगेंद्र वर्मा अपनी पत्नी चिंता वर्मा, मां, दो बेटियां और दो बेटों के साथ मकान बनवाकर अस्बेस्टस डालकर रहते हैं. एक ही कमरा होने से परिवार के छह लोग एक ही कमरे में सोए थे जबकि योगेंद्र की मां बाहर चारपाई पर सोई थी.

करीब 2:30 बजे मकान के पीछे खड़ा पीपल का पेड़ जोर की आवाज से मकान की दीवार तोड़ता हुआ गिरने लगा. सभी उठकर कमरे से बाहर भागे. तब तक पेड़ पीछे की दीवार तोड़कर कमरे के अस्बेस्टस के ऊपर गिर पड़ा. आगे पड़ी पलानी में किसी तरह सातों लोगों ने रात गुजारी.

योगेंद्र ने बताया कि किसी तरह खेती कर अपने परिवार का गुजारा करता है. कई बार उसने आवास के लिए प्रधान से गुहार भी लगा चुका है. वह किसी प्रकार मकान बनवाकर अपने परिजनों के साथ रह रहा था. अब इस मौसम में उसके परिजनों के रहने के लिए बड़ी समस्या हो गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’