जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल का दिया गया प्रशिक्षण
जाने क्या बताई गई नई बातें
हल्दी ,बलिया. विकास खंड बेलहरी के ब्लाक मुख्यालय सोनवानी के ड्वाकरा हाल में सोमवार के दिन स्वजन फाउंडेशन लखनऊ द्वारा जल जीवन मिशन “हर घर जल”हेतु प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर पिंटू गोंड द्वारा जल को संचय करने, स्वच्छ जल का उपयोग तथा गांव में पाईप लाईन द्वारा पानी सप्लाई होने पर उसका सही उपयोग, कम से कम जल का उपयोग कैसे करना है.
दूषित जल को स्वच्छ व पीने योग्य बनाने की विधि तथा नदी से गांवों में पाईप द्वारा पानी आने पर उसका सही तरीके से संरक्षण करना आदि के बारे में क्षेत्र से आए प्रधानों, बीडीसी तथा ग्राम सभा के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस योजना से क्षेत्र के सभी गांवों को शुद्ध व स्वच्छ जल मिलेगा.
आज तक हम लोग आर्सेनिक युक्त दूषित पानी पीने के लिए मजबूर थे. इस योजना से हमे शुद्ध जल मिलेगा.वही पानी का घटता जल स्तर चिंता का विषय है.इसके लिए जल संचय करना होगाऔर जल संचय करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग व तालाब का निर्माण करना होगा.इस मौके पर स्वजल फाउंडेशन के ब्लाक कोऑर्डिनेटर अंकित सिंह, प्रदीप राजभर, बीडीसी सोनू पाठक, धनंजय उपाध्याय, नीरज गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि सनोज कुमार, विक्रमादित्य पांडेय, नारायण जी उपाध्याय, मोहन उपाध्याय, पप्पू गुप्ता, विकेश सहित सभी प्रधान,बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे.
-
आरके की रिपोर्ट