आज की खास – खास ख़बरें / 25 October 2023
-
- संझवत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थापना दिवस विजयादशमी पर समारोहपूर्वक किया शस्त्र पूजन [ पूरी खबर पढ़ें ]
- नम आंखों से माँ दुर्गा के प्रतिमाओं को किया विसर्जन [ पूरी खबर पढ़ें ]
- बलिया का एक ऐसा गांव जहां हिन्दू मुस्लिम मिलकर करते है मां दुर्गा का पूजन [ पूरी खबर पढ़ें ]
- कलयुगी रावण की इच्छा हुई पूरी, वध से पहले खाया गुटखा, जम कर वायरल हो रहा ये वीडियो [ पूरी खबर पढ़ें ]
- डेंगू को लेकर बलिया का स्वास्थ्य विभाग सतर्क [ पूरी खबर पढ़ें ]
- बलिया लाइव स्पेशल: प्रभु श्री राम के अग्निबाण से धू-धू कर जला रावण [ पूरी खबर पढ़ें ]
- दुर्गा पूजा में धूमधाम से युवाओं ने निकाली झांकी
हल्दी. क्षेत्र के बबुआपुर कठही के युवक मंगल दल के युवाओं द्वारा नवरात्रि पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार की शाम भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें युवाओ ने तरह तरह का रूप बना कर एक से एक झाकियां निकली.
झांकियो में परशुराम – लक्ष्मण संवाद,जिसमें त्रेता युग में भगवान विष्णु के दो अवतार को दिखाया गया. मधु- कैटभ राक्षस जो आज भी आतंकवाद के रूप में विद्यमान है तथा झांकी के माध्यम से दिखाया गया कि देश भक्त ऐसा जो किसी भी प्रवृति हो परंतु सभी को अपना वतन प्रिय होता है.जाति- धर्म से ऊपर अपना भारत देश है.जुलूस में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों की भीड़ रही तो वही माँ के गगनभेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया.
जुलूस बबुआपुर से आरम्भ हो कठही, कृपालपुर स्वयम्बरछपरा, सोनवानी बाजार होते हुए योगी बाबा के प्रांगण में बने देवी पंडाल में पहुंचा जहाँ भक्तो ने माँ की पूजा अर्चना की.उसके बाद युवक मंगल दल के युवाओ ने रात में नाटक “खून को होली” का मंचन किया. नाटक के बीच बीच मे नृत्य व प्रहसन को देख दर्शको नें खूब ठहाका लगाया.
कार्यक्रम के शुरुआत में युवाओ ने माँ दुर्गा की सामूहिक स्तुति की जिसको सुन के दूर दूर से आये लोगो ने इनाम देकर युवाओ का मनोबल बढ़ाया.कार्यक्रम को देखने के लिए पुरुष ,महिलाएं तथा बच्चे रात भर जमे रहे. उक्त अवसर पर संघ के संरक्षक सत्येन्द्र नाथ उपाध्याय ने बताया कि सन् 1954 से युवक मंगल दल दुर्गा पूजा ने नवमी व दशमी को नाटक का मंचन करते आ रहा है.
हल्दी से आतिश उपाध्याय की रिपोर्ट