बेटियों के प्रति अपराध को रोकने के लिए समाज को संवदनशील व जागरूक होना जरूरी – शर्मा

बलिया। प्रदेश के उर्जा मंत्री व बलिया जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए रासुका जैसे बड़े कानूनों के तहत कार्रवाई होगी. दरिंदों को कड़ा सबक सिखाना योगी सरकार की प्राथमिकताओं में एक है. उन्होंने कहा कि बेटियों के प्रति बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए समाज को संवेदनशील व जागरूक होना होगा.

रागिनी हत्याकांड से संबंधित खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें 

बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बजहां गांव में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उर्जा मंत्री व प्रभारी मंत्री ने कहा कि बेटी रागिनी दुबे की हत्या अत्यंत निन्दनीय है. सभी दोषी पुलिस की गिरफ्त में है. उन्हें कड़ी सजा मिले, यह सुनिश्चित कराया जाएगा. इस अवसर पर सांसद भरत सिंह, विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला, संजय यादव, धनन्जय कन्नौजिया आदि साथ थे.

जनपद के प्रभारी मन्त्री से बजहां गाव में पहुंचे लोगों ने रागिनी दुबे हत्याकांड के आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण दिये जाने के आरोप लगाये. लोगों का कहना था कि माना आठ घंटे के अन्दर गिरफ्तारी कर ली गयी. इस बात के लिये पुलिस को शाबासी दी गयी और पुरस्कृत किया गया. लेकिन उसी पुलिस के घेरे बन्दी के बीच शेष आरोपी आराम से न्यायालय में पहुंच जाते हैं और सरेडंर करने में सफल होते हैं. इस नाकामी के लिये पुलिस पर क्या कार्यवाही हो रही है. लोगों ने सीधे-सीधे राजनीतिक संरक्षण की आशंका व्यक्त की .

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’