रसड़ा(बलिया)। स्थानीय अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज के प्रांगण में शनिवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नारी सुरक्षा एवं नारी सशक्तिकरण विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसे सम्बोधित करते हुए उप पुलिस अधीक्षक रसड़ा अवधेश कुमार चौधरी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि शासन द्वारा महिलाओं, बालिकाओं के सुरक्षा व उनके उपर हो रहे अत्याचार, छेड़खानी, दहेज उत्पीड़न आदि तमाम मामलों को लेकर कठोर से कठोर नियम कानून बनाये गये है. बालिकाओं को स्वरक्षा के त्वरित उपायों के साथ अपने प्रतिरक्षा में बनाये गये नियमों का बेहिचक प्रयोग करना चाहिये. उन्होंने कहा कि जितना बेटियां पढ़ेगी, उतना ही ये बढ़ेगी और देश भी बढ़ेगा. इसलिये छात्राओं के अलावा माता पिता को भी उनके मनोबल को ऊंचा बढ़ाना चाहिये ताकि बालिकाएं, महिलाएं घर से बाहर निकलकर बराबरी का योगदान दे सके. प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र यादव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिये शासन द्वारा काफी सकारात्मक कानून बनाया गया है. साथ ही वूमेन पावर, वूमेन लाइन, 1090 की जानकारी देते हुए उन्होंने विस्तार से बताया कि लड़कियां बस, ट्रेन में यात्रा के अलावा स्कूल जाते समय अपनी सुरक्षा कैसे कर सकेंगी. प्रधानाचार्य रामायण सिंह ने कहा कि महिलाओं, बालिकाओं को सेफ्टी पीन, मिर्चा पाउडर, स्प्रे आदि का भी प्रयोग कर अपने सुरक्षा से नहीं हिचकना चाहिये. इस अवसर पर अश्विनी कुमार तिवारी, राजेंद्र सिंह, अशोक श्रीवास्तव, अजीत गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र चौधरी, अमरजीत यादव, आशुतोष सिंह आदि शिक्षक रहे.