बांसडीह. जिले में अपराध पर किस तरह नियंत्रण किया जाय, इसको लेकर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. इसी कड़ी में सीओ प्रीति त्रिपाठी ने सर्किल का चार्ज लेते ही चेतावनी दी है कि बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है. और अब बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. इस शनिवार को एक हिस्ट्रीशीटर को बांसडीह पुलिस ने धर दबोचा.
इंस्पेक्टर बांसडीह श्रीधर पांडेय ने बताया कि बबलू नट पुत्र सुलेमान नट नामक अभियुक्त को पकड़ा गया है. जो ग्राम आदर थाना बांसडीह बलिया का निवासी है. उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ है.
बांसडीह पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव, कांस्टेबल राजू कुमार, कांस्टेबल राहुल यादव द्वारा शनिवार को गिरफ्तार किया गया. जिन्हें मुकदमा अपराध संख्या 298/ 21 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया. उक्त अभियुक्त थाना बांसडीह इलाके का एचएस ( हिस्ट्रीशीटर ) और गैंग का सदस्य है.
(बांसडीह से संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)