


बैरिया(बलिया)। बैरिया नगर पंचायत के तीन हजार उपभोक्ताओं में रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन द्वारा राशन कार्ड का वितरण नगर पंचायत कार्यालय में किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राशन कार्ड के बिना यहां के लोगों को परेशानी हो रही थी. अब कार्ड मिल जाने से राशन लेने में असुविधा नहीं होगी.
अभी यहां 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं में राशन कार्ड का वितरण होना है. किंतु राशन कार्ड तैयार नहीं होने के कारण महज तीन हजार लोगों में ही राशन कार्ड के वितरण किया गया. जैसे ही राशन कार्ड तैयार हो जाएगा, शेष लोगों में भी राशन कार्ड का वितरण हो जाएगा.
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के अलावा विनोद गुप्ता, सिकू मिश्र, विक्रांत वर्मा, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
