बैरिया(बलिया)। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विकास खण्ड बैंरिया व मुरलीछपरा के ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी सभी तरह के शासकीय कार्य से विरत रहे. ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों ने फैसला किया है कि 28, 29 व 30 मई को वे अपने किसी ग्राम पंचायत व विकास खण्ड कार्यालय में नही जाएंगे, और न ही कोई काम काज करेंगें. जिस क्रम में सोमवार को बैरिया विकास खण्ड कार्यालय में परिवार रजिस्टर के नकल व मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए आम लोग भटकते रहे. ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगो में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट के स्थान पर स्नातक व पद की अधिमानी शैक्षिक योग्यता सीसीसी प्रमाटोई ओ लेबल किया जाय. ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के पद का वेतनमान 5200 से 20200 अनरूप प्रारम्भिक मूल वेतन 29200 प्रदान किया जाय. सीधी भर्ती के सापेक्ष कम से कम 30 प्रतिशत पद सृजित कर समय से 10 वर्ष पर प्रथम प्रोन्नत,16 वर्ष पर द्वितीय एवं 26 वर्ष पर तृतीय प्रोन्नत प्रदान किया जाय. उक्त मौके पर उमेश सिंह, बृजलाल बर्मा, अजय सिंह, विजय शंकर राम, योगेश चौबे, आशीष दुबे, गिरीश पाण्डेय आदि मौजूद रहे.