
- दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर को छोड़ चालक हुआ फरार
- घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के घर में मचा कोहराम
सिकंदरपुर : थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर नगरा मार्ग पर मंगलवार की शाम बनहरा मोड़ के समीप ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची सिकन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खबर है कि मंगलवार की शाम तीन युवक देवेन्द्र चौहान( 28) अपने सगे भाई राजेन्द्र चौहान (30) और काजीपुर गांव के मन्तोष चौहान(30) के साथ बाइक पर सिकन्दरपुर से सोनबरसा जा रहे थे.
जब वे बहरा मोड़ के पास पहुंचे, तभी नगरा की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
इस दौरान ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से कुछ दूर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर फरार हो गया. वहीं, घटना की जानकारी के बाद तीनों युवकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. इस दौरान एक युवक के पैकेट में मिले मोबाइल के जरिये पुलिस ने तीनों मृतकों की शिनाख्त की.
इसके बाद पंचनामा कराकर पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.