दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो महिलाओं सहित तीन घायल

रसड़ा : बलिया मार्ग स्थित त्रिपाठी चित्र मंदिर के समीप सोमवार को दोपहर दो बाइकों की टक्कर में दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. उनमें से एक की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

कोतवाली क्षेत्र के नागपुर निवासी अरविंद (35) अपनी पत्नी अनीता (32) और रेनू (20) पुत्री महेंद्र ग्राम लहसनी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी सामने से आ रही बाइक से टकरा गए. हादसे में तीनों घायल हो गए.

घायलों को अस्पताल लाया गया. रेनु की हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE