दोकटी में तीन झोंपड़ियों में लगी आग, लाखों का नुकसान

बैरिया : दोकटी थाना क्षेत्र के दोकटी गांव में गुरुवार की रात करीब 11 बजे लगी आग में तीन परिवारों की रिहायशी झोपड़ियां. वहां रखे लाखों रुपये नगदी, गहने और घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया.

खबर है कि दोकटी निवासी भृगुनाथ प्रजापति गुरुवार की रात खाना खाकर अपने घर में सोये थे. अचानक रात्रि में करीब 11 बजे उनकी झोपड़ी में आग लग गयी. इसका पता लगते ही घर में अफरातफरी मच गई. आग की लपटों ने पास के रामानन्द प्रजापति और डबलू प्रजापति की झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले ली.

भृगुनाथ प्रजापति जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपये नगद और कुछ घर खर्च के लिए रखे हजारों रुपये सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

वहीं रामानन्द के पांच हजार रुपये नगद के साथ, हजारों रुपये के आभूषण तथा डबलू प्रजापति की साईकल, चौकी खाद्य सामग्री सहित गृहस्थी का सारा सामान राख हो गया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सूचना मिलते ही दोकटी पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. खबर लिखे जाने तक उक्त पीड़ितों को किसी तरह का प्रशासनिक सहयोग मुहैया नही हो पाया था.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE