गाजीपुर। जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी विभाग भी पूरे तेवर में आ गया है. आबकारी विभाग की टीम शनिवार को नंदगंज थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव में छापेमारी करके 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसके अलावा गहमर व बिरनों में बरामदगी व गिरफ्तारी की सूचना है.
गिरफ्तार आरोपियों में नंदगंज थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव निवासी रामवृक्ष, सिरगिथा के रमेश व डहिया गांव निवासी रामसुधार शामिल हैं. सफलता प्राप्त करने वाली टीम में आबाकारी निरीक्षक मोहन सिंह, सुशील पांडेय, श्रवण यादव, रामप्रवेश, अजय यादव शामिल हैं. दूसरी तरफ पुलिस की ओर से बिरनो में एक व्यक्ति के पास से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. वहीं गहमर में भी एक व्यक्ति के पास से 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है.