- मुखबिर की सूचना पर भरौली पेट्रोल पंप के पास पहुंची पुलिस टीम
बलिया: नरही थाना प्रभारी निरीक्षक और स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी ने गुप्त सूचना पर 1.76 लाख रुपये के जाली नोट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
खबर है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भरौली बाजार में बिहार से आये तीन लोग जाली नोट लेकर घूम रहे हैं. उन जाली नोटों को चलाने के लिए दुकानदारों से बात कर रहे हैं. सूचना मिलने पर संयुक्त पुलिस टीम भरौली पेट्रोल पंप पर पहुंचे.
वहां पहुंच कर उन्होंने देखा कि पेट्रोल पंप के सामने हुंडई और टाटा टिगोर दो वाहन खड़े हैं. वाहनों के पास ही तीन लोग खड़े थे. पुलिस टीम को देखकर वे भावरकोल रोड की तरफ भागने लगे. तभी पुलिस टीम ने उन तीनों लोगों को दबोच लिया.
पूछने पर उन्होंने कहा कि उनके पास जाली नोट और असलहे हैं. इसी डर से वे भागने लगे. उन्होंने अपने नाम रकीब खान उर्फ आरजू निवासी बक्सर(बिहार), शेषनाथ यादव निवासी कपूटी नाराययणपुर थाना फेफना बलिया और संजय यादव निवासी चकिया थाना नगरा बलिया बताया.
@balliapolice के सर्विलांस/ स्वाट टीम व नरही पुलिस को मिली भारी सफलता, 03 अभियुक्तों के कब्जे से 1,76,000/- रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया। @Uppolice@adgzonevaranasi @digazamgarh pic.twitter.com/tdNlCfhfyE
— Ballia Police (@balliapolice) October 27, 2019
सख्ती करने पर उन्होंने बताया उनको ये नोट बिहार से मिले हैं. उनके पास से 1.76 लाख रुपये के जाली नोट, 800 रुपये के असली नोट, तीन कट्टे और 6 जिन्दा कारतूस बरामद हुए. तीनों आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.