पान की दुकान पर चोरों ने हजारों के सामान पर किया हाथ साफ

दुबहर, बलिया. हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीताकुंड ग्राम सभा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पान की दुकान से हजारों रुपये की सामग्री पर चोरों ने फेरा हाथ. घटना सोमवार की रात्रि की है. हमेशा की तरह पान के दुकानदार गुड्डू चौरसिया पुत्र देवनारायण चौरसिया 9 बजे रात्रि में दुकान बंद करके अपने घर चले गए. राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दुकान पिछले हिस्से का पटरा उखाड़ कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया. गल्ले में रखे हुए लगभग 600 से 700 रुपये के बीच की राशि एक एंड्रॉयड फोन लगभग 2000 रुपये के पान मसाला एवं सिगरेट को लेकर चले गए. गल्ले में रखा हुआ विभिन्न बैंकों के पास बुक आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी कागजात को भी लेते गए. गल्ले का ताला तोड़ चोरों ने पैसा ले लिया तथा गल्ला को खेतों में फेंक दिया. घटना की सूचना पाकर 112 नंबर की वाहन घटनास्थल तक पहुंची तथा मौका मुआयना किया. इस तरह चोरों ने पान दुकानदार की रोजी ही चुरा ली.

 

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’