इस बार लोकतांत्रिक तरीके से होगा रौनियार समाज का चुनाव

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। रौनियार समाज का चुनाव इस साल लोकतांत्रिक तरीके से होगा. अब तक जारी पारंपरिक ढंग से नहीं. इसके लिए विधिवत सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है. यह जानकारी सोमवार को नगर क्षेत्र में शीला पैलेस के निकट हनुमानगढ़ी मंदिर पर जिला रौनियार वैश्य समिति द्वारा चयनित निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार रौनियार तथा शंभू नाथ गुप्त एडवोकेट ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि तीन साल पहले हुए चुनाव का कार्यकाल पूरा होने के साथ ही नए चुनाव के लिए सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है. हां, इस वर्ष मनोनयन की प्रक्रिया की पद्धति नहीं अपनाई जाएगी.

RAUNIYAR_!

छह अक्टूबर को समाप्त हो रहा है मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल
वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल आगामी छह अक्टूबर को समाप्त हो रहा है. इससे पहले नए पदाधिकारियों का चुनाव कर दिया जाएगा. इसके लिए नई सदस्यता अभियान को गति देने के लिए साधारण सभा ने सदस्य समिति का गठन किया है, जिसमें राधेश्याम रौनियार, हरिद्वार, अमरनाथ रौनियार, मोहन, अमरनाथ, अशोक कुमार, राजेश, सुनील कुमार शामिल हैं. जनपद के गांव में जाकर स्वजातीय बंधुओं को सदस्य बनाएंगे. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जनपद स्तर पर संगठन को खड़ा करने का यह पहला प्रयास है. इसका उद्देश्य सभी स्वजातीय बंधुओं को एक मंच पर लाना है. ऐसा करके हम अपने जातीय बंधुओं की विकास को एक नई दिशा दे सकते हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’