निरूपुर प्राथमिक विद्यालय में चोरी का प्रयास, पुलिस ने किया मौका मुआयना

निरूपुर प्राथमिक विद्यालय में चोरी का प्रयास, पुलिस ने किया मौका मुआयना

हल्दी, बलिया. निरूपुर प्राथमिक विद्यालय में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है. हल्दी पुलिस मौका मुआयना बदमाशों की तलाश कर रही है.

स्थानीय थाना क्षेत्र व शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्रा० विद्यालय निरूपुर में विगत शुक्रवार की रात अराजक तत्वों द्वारा विद्यालय का बैटरी, पैनल,
बच्चों के लिए रखा खाद्य सामग्री तथा सिलिंडर चुराने का प्रयास किया गया तथा उन लोगों के द्वारा विद्यालय प्रांगण में शराब की बोतल तथा शौच कर दूषित किया गया.

शनिवार की सुबह नीरूपुर ग्राम प्रधान परमेश्वर यादव व प्रधानाध्यापक कमला सिंह ने इसकी लिखित सूचना हल्दी पुलिस को देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है. सूचना के बाद हल्का इंचार्ज सुनील सिंह मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया.

हल्दी से आतिश की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’