बलिया.गड़वार थाना अंतर्गत बुढऊ गांव के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में यहां मंगलवार की रात चोरों ने विद्यालय के 8 कक्षाओं के ताले तोड़े, हद तो तब हो गई जब चोरों ने बेखौफ होकर प्रधानाध्यापक कक्ष में शौच तक कर डाला. प्रधानाध्यापिका का कहना है कि यह चोरी की वारदात पहली बार नहीं है इस तरह की घटना पहले भी कई बार हो चुकी हैं. चोरों ने स्कूल के जरूरी कागजात शिक्षक डायरी खिड़कियों के साथ तोड़फोड़ की है. स्कूल के बर्तन गैस सिलेंडर पर भी हाथ साफ किया है. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की फिलहाल अभी चोर उनकी पकड़ से बाहर है.
बलिया से ओम प्रकाश पांडे की रिपोर्ट